मानव
जीवन एवं इस सृष्टि को सक्रिय एवं सुचारु रूप से संचालन के लिए जिन वस्तुओं की हमें
नितांत आवश्यकता है वो है भूमि अर्थात जमीन, गगन
अर्थात आकाश, वायु अर्थात हवा या आक्सीजन, नीर अर्थात जल या पानी क्या इन वस्तुओं
का उत्पादन किसी कारखाने अथवा फेक्ट्री मे होता है आपका भी उत्तर होगा नहीं; ये सभी वस्तुएँ हमे जिससे प्राप्त होती
हैं उनका नाम है भगवान, कैसे ?
भ से भूमि
ग
से गगन
व
से वायु
न
से नीर
क्या
बिना भगवान के हमारा अस्तित्व संभव है ? यदि
उत्तर ना होतो प्रेम से कहिए जय सियाराम
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें