रविवार, 22 जून 2014

क्या करें जब पिता और पुत्र के सम्बन्धों मे हो कड़वाहट ?



यदि आपके घर में आपके पति एवं पुत्र के मध्य वैचारिक समानता नहीं है ...और जिसको लेकर आप परेशान हैं तो आगे बताये गए उपाय को पूरे श्रद्धा और विश्वास से करें आपकी समस्या का समाधान होगा |

प्रात: स्नानादि के पश्चात नित्य श्री गणेश स्त्रोत का पाठ किया करे | 
बुधवार या गणेश चतुर्थी से यह पाठ शुरू करे, साथ ही पीपल के वृक्ष को शनिवार के दिन दुग्ध मिश्रित जल एवं काला तिल अर्पित करे | 
तथा उसी वृक्ष के निचे घी का दीपक एवं धुप जलाए | 
पिता पुत्र के बीच बिगड़े संबंध को मधुर बनाने के लिए मन ही मन प्रार्थना करे एवं पीपल के वृक्ष को आदर से स्पर्श करके प्रणाम करे |
पूर्ण विश्वाश के साथ यह प्रयोग प्रत्येक शनिवार लगातार करते रहे ....बहुत ही चमत्कारिक उपाय है अवश्य करे लाभ होगा |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें