गुरुवार, 12 फ़रवरी 2015

|| श्री जानकीवल्लभो विजयते ||

स्प्रेम जय सियाराम, ज्योतिष ज्ञान गंगा परिवार में आपका स्वागत है, यहाँ पर हमारा प्रयास सामूहिक जानकारी प्रदान करने का होता है जो सभी के लिए उपयोगी हो व्यक्तिगत रूप से जानकारी देना न तो व्यवहारिक ही है और न ही संभव है | पंडित राजकुमार पाण्डेय जी इस ब्लॉग से किसी भी प्रकार संबद्ध नहीं है, ये  ब्लॉग पंडित जी के मार्गदर्शन में मेरे (पंडित शिवानंद शास्त्री) एवं सहयोगियों के द्वारा संचालित किया जाता है ताकि सामूहिक जन उपयोगी सूचना आप तक पहुँचाई जा सके |अतः आपसे करबद्ध निवेदन है की आप अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे जन्म तिथि, जन्म समय, जन्म स्थान अपना ब्यक्तिगत संपर्क सूत्र यहाँ प्रकाशित न करें किसी असामाजिक तत्व द्वारा उसका दुरुपयोग किया जा सकता है साथ ही यह हमारी गोपनियता नीति को भी प्रभावित करता है | 

"ऐसी मान्यता है की भगवान ब्रह्मा ने मानव जाती के कल्याण हेतु ज्योतिष के सिद्धांतों का दिव्य ज्ञान हमारे ऋषियों को प्रदान किया, जिस से मानव जाति अपने जीवन में उत्पन्न संकट एवं विषम परिस्थितियों में एक सकारात्मक मार्गदर्शन प्राप्त कर सके एवं अपने प्रारब्ध को जान अपने आचरण में परिवर्तन कर समय की प्रतिकूलता का दृढ़ता पूर्वक सामना कर सके | अतः सम्पूर्ण ज्योतिषीय परामर्श ईश्वर के दिव्य आशीर्वाद पर आधारित है |"

---------------------------------------------------------------------

यदि आप अपनी जन्म पत्रिका पर निशुल्क ज्योतिषीय मार्गदर्शन प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारे ज्योतिष सहायता नंबर 09999-464-164 एवं 08826-933-431 पर हमारे वरिष्ठ ज्योतिषी पंडित त्रिपुरारी शुक्ला जी से निशुल्क (FREE CONSULTATION) परामर्श प्राप्त कर सकते है |

----------------------------------------------------------------------

विशेष सूचना :-  यदि आप सीधे गुरुजी (पं. राजकुमार पाण्डेय ) जी से घर बैठे अपनी जन्म पत्रिका पर मार्गदर्शन प्राप्त करना चाहते है तो मात्र 1100/- रुपए परामर्श शुल्क का भुगतान करके आप गुरुजी का मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते है | टेलिफोनिक परामर्श की प्रक्रिया एवं परामर्श शुल्क के भुगतान की जानकारी के लिए कृपया पंडित शिवानंद शास्त्री से 09999-403-444 पर संपर्क कर सकते हैं |
---------------------------------------------------------------------
यदि हमारे द्वारा प्रदान की जा रही सेवा के संदर्भ मे आपके पास कोई शिकायत अथवा सुझाव है तो कृपया हमे ईमेल द्वारा सूचित करे हमारा ईमेल आई. डी. है gurujilive@hotmail.com एवं jyotishgyanganga@gmail.com 

आपका समर्थन, प्रेम , सहयोग एवं सराहना हमारे लिए संजीवनी की तरह कार्य करती है और हम एक नए उत्साह के साथ अपने लक्ष्य की और अग्रसर होते हैं | पूज्य गुरुजी का कथन “ हमसे संपर्क करने वाला प्रत्येक व्यक्ति, हमसे अपनी समस्या में उचित मार्गदर्शन की अपेछा रखता है; ऐसे में हमें अपने दायित्व के प्रति सदैव सजग रहने की आवश्यकता है |” हम अपने मनीषियों की इस प्राचीन विद्या को पुनः उसके गौरव तक पहुंचाने के लिए संकल्प बद्ध हैं, हमारा प्रयास है की यह देव विद्या अपने सही स्वरूप में जन जन तक पहुंचे एवं प्रत्येक व्यक्ति इस विद्या का लाभ उठा अपने जीवन में आ रहे असंतुलन को दूर कर सुखमय जीवन की और अग्रसर हो सके एवं श्री हरि: नारायण की सत्ता में उसका विश्वास सुदृढ़ हो सके |
-----------------------------------------------------------------
आपका शुभाकांक्षी :- 
पंडित शिवानंद शास्त्री
(गुरुजी के निजी सचिव) 
संपर्क सूत्र 09999-403-444